मतियाना
गुठान में देव बड़ातर में गाड़ियों का जाम।
11 बजे के बाद छैला से आगे रुक रुक कर जायेगी गाड़िया।
जाम से निपटने के लिए और अधिक पुलिस बल तैनात
माहोरी से गुठान तक कि सभी पार्किंग हुई फुल।
छैला से पाँच बसे गुठान के लिए पूरा दिन सवारियां छोड़ने और लाने को तैनात की गई है।
डीएसपी ठियोग सिद्धार्थ शर्मा ने बताया कि मंदिर परिसर के आस पास बनाई गई सभी पार्किंगे फुल हो गई है और छैला और मतियाना रोड से बड़ी संख्या में वाहन आ रहे है जिनको अब रुक रुक कर भेजा जा रहा। लोगो के लिए बस सेवा भी चलाई गई है ताकि रोड़ पर ट्रैफिक को सुचारू रखा जा सके। उन्होंने लोगो से भी अपील की है कि गाड़ियों को नीचे साईड में लगाकर आने जाने के लिए बसों का प्रयोग करे।
व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए और अधिक पुलिस बल भी बुलाया गया।