ठियोग
ठियोग अस्पताल के नीचे एनएच पर रोड धसने से बड़े वाहनों के लिए रोड बंद कर दिया गया है। अभी छोटे वाहनों को एक कर भेजा जा रहा है। सुबह के समय ये भारी बारिश से सड़क का काफी हिस्सा धंस गया है।
बताते चले की पिछले कई वर्षो से ये डंगा जनता के लिए परेशानी का कारण बना हुआ है। हालांकि एनएच प्राधिकरण द्वारा कार्य किया तो जा रहा है लेकिन कछुआ चाल से चल रहा है जो की पूरा होने के बजाए और बढ़ता दिखाई दे रहा है। यही हाल रहा तो इस सीजन में भी ये डंगा तैयार नहीं हो पाएगा।