शिमला
हिमाचल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला ने वीरवार को दसवीं कक्षा के परीक्षा परिणाम को घोषित किया है। परिक्षा परिणाम में इस बार भी छात्राओं ने बाजी मारी है।
सनोवर वैली पब्लिक स्कूल बजौरा (कुल्लू) की छात्रा मानवी ने 694 (99.14%) अंक लेकर किया प्रदेश में टॉप।
मानवी ने बताया की वो भुंतर में रहती है उसकी माता इसी स्कूल में टीचर है और उसके पिता ऑटो चालक है। मानवी ने बताया कि उसने दिन रात मेहनत कर ये मुकाम पाया है। मानवी ने इसका श्रेय अपने माता पिता व गुरुजनों को दिया है उसने कहा की उसका सपना है कि वो डॉक्टर बन कर लोगो की सेवा करे ।