ठियोग में अस्पताल के एनएच पर कार्य युद्ध स्तर पर जारी है। कल सुबह हुए भूस्खलन से सड़क का काफी हिस्सा धंस जाने के कारण बड़े और भारी वाहनों के लिए सड़क बंद है। आज एमएलए ठियोग कुलदीप सिंह राठौर भी मौके पर पहुंचे और अधिकारियों को दिन रात कार्य कर जल्द सड़क को सुचारू करने के निर्देश जारी किए। वही एसडीएम ठियोग ने अधिसूचना जारी की है की शुक्रवार रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक कोई भी वाहन रही घाट से जनोग घाट तक नहीं भेजा जाएगा ताकि काम को तेज गति से किया जा सके। उन्होंने लोगो से भी सहयोग की अपील की है।
शुक्रवार रात 11 बजे से सुबह पांच बजे तक जनोग घाट से रहीघाट तक एनएच होगा बंद
