ठियोग
ठियोग के साथ लगते देवीमोड में रविवार सुबह करीब साढ़े पांच बजे एनएच पर पहाड़ी गिरने से सड़क यातायात के लिए बाधित हो गई है। हालांकि उस जगह पर सड़क काफी चौड़ी है लेकिन मलवा इतना जोर से गिरा की सड़क भर गई और सामने होटल का भी भारी नुकसान कर दिया है। होटल मालिक राकेश गोलू ने जानकारी देते हुए बताया की दोनो और गाड़ियों की लंबी लाइनें लग गई है लेकिन आठ बजे तक एनएच की मशीनें नही पहुंची है और जनता परेशान है।