मतियाना
पंचायत केलवी के परगना चदारा तहसील ठियोग जिला शिमला में शोक की लहर । परगना चदारा के जाने माने समाज सेवक व 52 गांव के जैलदार जगत राम वर्मा का निधन उनका जन्म 23.2.1940 को गांव केलवी में हुआ था उनकी आयु 83 वर्ष की थी व अपने पीछे अपनी धर्मपत्नी ् और तीन पुत्र छोड़ गए वह 50 वर्षों तक ठियोग कांग्रेस के अग्रणी कार्यकर्ता के रूप में जाने जाते थे व विद्या स्टॉक्स के करीबीयो में गिने जाते थे। यह जानकारी स्वास्थ्य एवँ परिवार कल्याण निदेशालय में कार्यरत उनकी पुत्र-वधु सरोज वर्मा ने दी। सरोज वर्मा ने यह बताया है कि मेरे ससुर जगत राम वर्मा कुछ दिनों से बिमार चल रहे थे और वह इंद्रा गांधी मेडिकल कॉलेज शिमला में दाखिल थे उनका कल पांच बजे निधन हो गया व बहुत दयालु,शालीन व्यक्तित्व के धनी इंसान थे तथा इलाके प्रतिष्टित ब्यक्तियो में उनकी गिनती होती थी व परगना चदारा के जेलदार थे।सरोज ने कहा है कि जगत राम वर्मा के गांव कोई भी समस्या आती थी उसके लिए व तथ पर रहते है जब वह कोई निर्णय लेते थे तो उनके फैसले को कोई नही टालता था। वही विधायक कुलदीप सिंह राठौर, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष नरेंद्र कंवर, राजेंद्र वर्मा, दीपक राठौर, अशोक ठाकुर सहित सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जगत राम वर्मा के निधन पर शोक व्यक्त किया है।