उड़ीसा
उड़ीसा के बालासोर में तीन ट्रेनें टकराईं, 50 लोगों की मौत, 350 से ज्यादा घायल, 700 अभी भी फंसे, एक मालगाड़ी और दो एक्सप्रेस ट्रेनों में हुई टक्कर।
उड़ीसा में बेहद दर्दनाक हादसा पेश आया है। हादसे में तीन ट्रेनों के टकराने की सूचना है । इस भयंकर हादसे में 50 लोगो की मौत हो चुकी है की लोगो की हालत गंभीर बनी हुई है। हादसे में 350 से ज्यादा लोग घायल है और 700 से ज्यादा लोग फेस हुए है। अब राहत कार्य तेजी पर है घायलों को तुरंत अस्पताल भेजा जा रहा है पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर राहत कार्यमे जुटी हुई है।