कोटखाई
शुक्रवार को सोशल मीडिया पर कोटखाई की देवगढ़ पंचायत के पजोल गांव की महिला चंदर कली के घर और उसके दयनीय एक मामला कोटखाई 09 के एडिटर भरत ठाकुर ने उठाया जिसे लोगो ने वायरल कर दिया और सरकार के तंत्र की नाकामी से पर्दा जग जाहिर हुआ। न्यूज 24 हिमाचल ने भी मानवीय संवेदनाओं और तंत्र की नाकामीयो को लोगो के बीच लाने के लिए चैनल के माध्यम से इसे शेयर किया। वीडियो वायरल होने के बाद सरकार और प्रशासन हरकत में आया और लाचार महिला की सहायता के लिए एसडीएम कोटखाई चेतना खंडवाल खुद मौके पर पहुंची और पंचायत और सभी संबंधित विभागों को तुरंत प्रभाव से चंदर कली को राहत देते हुए सुविधा मुहैया कराने के निर्देश जारी किए।
उन सभी लोगो का आभार जिन्होंने सोशल मिडिया पर इस गरीब महिला को news 24 Himachal के माध्यम से सपोर्ट किया।