कोटखाई की लाचार महिला चंदर कली का सहयोग करने के लिए सभी का आभार

Spread the love

कोटखाई

शुक्रवार को सोशल मीडिया पर कोटखाई की देवगढ़ पंचायत के पजोल गांव की महिला चंदर कली के घर और उसके दयनीय एक मामला कोटखाई 09 के एडिटर भरत ठाकुर ने उठाया जिसे लोगो ने वायरल कर दिया और सरकार के तंत्र की नाकामी से पर्दा जग जाहिर हुआ। न्यूज 24 हिमाचल ने भी मानवीय संवेदनाओं और तंत्र की नाकामीयो को लोगो के बीच लाने के लिए चैनल के माध्यम से इसे शेयर किया। वीडियो वायरल होने के बाद सरकार और प्रशासन हरकत में आया और लाचार महिला की सहायता के लिए एसडीएम कोटखाई चेतना खंडवाल खुद मौके पर पहुंची और पंचायत और सभी संबंधित विभागों को तुरंत प्रभाव से चंदर कली को राहत देते हुए सुविधा मुहैया कराने के निर्देश जारी किए।

उन सभी लोगो का आभार जिन्होंने सोशल मिडिया पर इस गरीब महिला को news 24 Himachal के माध्यम से सपोर्ट किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *