शिमला
शोघी पंचायत के गोरो कनावन वार्ड के धावन गांव में शार्ट सर्किट होने से 2 मंजिला मकान चंद मिनटों में ध्वस्त हो गया। मकान के मालिक नेक राम व दुर्गा सिंह ने शार्ट सर्किट होने से आग लगने का कारण बताया।
इस आगजनी से किसी तरह का कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। समय रहते हुए परिवार सभी लोग व मवेशी घर से बाहर निकल गए थे। लेकिन वो लोग अपना कीमती सामान व मकान से समय रहते नहीं निकाल पाए।
वहीं अग्निशमन विभाग ने मौके पर आकर पानी के टैंकर से आग पर काबू पाया व स्थानीय लोगों ने अन्य मकानों को आग की चपेट में आने से बचा लिया। प्रशासन की ओर से 15000 की राशि फ़ौरी राहत के तौर पर नेक राम व दुर्गा सिंह को दी गई। अन्य सभी सामग्री का नुकसान का आंकलन अभी प्रशासन द्वारा नहीं किया गए है। इस आगजनी के मौके पर शोघी पंचायत की प्रधान पार्वती वर्मा व उप प्रधान इन्दर सिंह मौजूद रहे।