शिमला
कम्प्यूटर शिक्षकों की नजर अब सरकार के अगले कदम पर
वेतन बढ़ोतरी और sedc से तैनाती का मुख्यमंत्री ने दिया भरोसा पर सच्चाई इसके उलट
HpSedc ने कहा ऐसा होना संभव नहीं है कि शिक्षकों क़ो sedc तैनाती दे
7 जून 2023-
प्रदेश मे कम्प्यूटर शिक्षा मजाक बन कर रह गई है सरकार ने जहां आँखे मुंद रखी है वही मुख्यमंत्री के कहे पर भी शिक्षक भरोसा नहीं कर पा रहे अभी हाजिरी का झगड़ा खत्म नहीं हुआ है साथ ही अब hpsedc ने सबलेट कम्पनीओ क़ो काम देने की बात कहीं है जिसके बाद अब संग्राम होना तय है शिक्षा मन्त्री जहां चुप्पी बनाए है वही ये कम्पनिया हाजिरी भेजनें का दबाव बना रही ताकि हाजिरी पर कमीशन का खेल शुरू हो सके वही कम्प्यूटर शिक्षक बहुत गुस्से मे है और आगे लीड कर रहे शिक्षकों पर शिमला जाकर कोई बड़ा फैसला लेने का दबाव बना रहे है सूत्र बता रहे है कि सरकार न तो कोर्ट मे मामला निपटा रही है और वेतन मात्र 14000 है जबकि 2200 वोकशनल शिक्षक भी इनसे 3-4000 ज्यादा वेतन ले रहे है
अब लग रहा है लड़ाई लम्बी चलने वाली है और शिक्षकों और सरकार की किरकिरी होने वाली है। सूत्रों का दावा है कि 21-22 सालो से परेशान ये शिक्षक रोज ऑनलाइन मीटिंग कर रहे है और शिमला कुच करने कि तैयारी मे है सबकी नजरें शिमला जिला पर है कि क्या आदेश पुरे स्टेट क़ो किये जाते है। जल्द ही कंप्यूटर संघ कोई बड़ा निर्णय ले सकता है अगर सरकार ने कोई राहत भरा कदम नहीं उठाया।