शोघी
शिमला के शोघी में राष्ट्रीय उच्च मार्ग पांच पर बुधवार सुबह तड़के ट्रक सड़क से नीचे लुढ़क गया। ट्रक शिमला की तरफ सामान लेकर जा था। ट्रक का चालक शोघी मेडिकल स्टोर के पास ट्रक खड़ा करके ढाबे में चाय पीने के लिए चला गया।
तभी अचानक ट्रक अपने आप ही हलकी ढलान के कारण चलने लगा और सड़क किनारे लगी लोहे की मजबूत रैलिंग को तोड़ता हुआ शोघी-सलाना सड़क पर जाकर लटक गया। इससे सड़क पर थोड़े समय के लिए जाम लग गया।
क्रेन से ट्रक को निकाला गया। गनीमत यह रही कि इस दौरान चालक-परिचालक ट्रक में नहीं थे, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था।