मतियाना
परंपरागत ठोडा बिशु मेला कलजार मतियाना 9, 10 व 11 जून 2023 शुक्रवार, शनिवार व रविवार को पारम्परिक श्रद्धा व हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। इस मेले का मुख्य आकर्षण ठोडा (तीर कमान) का खेल है। जिसमें विभिन्न क्षेत्र की दो पार्टिया ठोडा दल शिला वैगाँव (बलसन) व ठोडा दल नहौल (रितेश) के मध्य रोमांचक खेल होगा।
इस मेले में महिला रस्साकसी (निशुल्क) की प्रतियोगिता का भी आयोजन किया
जायेगा जो भी महिला मण्डल इस प्रतियोगिता में भाग लेना चाहता है वो
8 जून से पहले अपनी टीम मेला कमेटी के पास दर्ज करवा लें ।
रस्साकसी प्रथम पुरस्कार रु 15000/=
दी हिमालया गैर कृषि बचत एवं ऋण सहकारी समिति मत्याना द्वारा दिया जायेगा
रस्साकसी द्वितीय पुरस्कार रु 7000/= रमेश केवला द्वारा दिया जायेगा
मेला कमेटी ने समस्त जनता से अनुरोध किया है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में पधार कर मेले की शोभा बढाएं और मेले का भरपूर आनन्द उठाएं।