कोटखाई की गरीब महिला चंद्रकली ने मिडिया और दानी लोगो का जताया आभार

Spread the love

कोटखाई

कोटखाई की देवगढ़ पंचायत के पजोल गांव की गरीब महिला चंद्रकली की लाचारी और दुखभरी कहानी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के अब चंद्रकली के हालात बेहतर होते दिखाई दे रहे है। सोशल मीडिया की ताकत होती है आम जनता और आम जनता ने इस गरीब महिला की मदद बड चढ़ कर की है। पिछले 5 दिनों में 2 लाख से ज्यादा राशि महिला के खाते में आ चुकी है और घर पर जाकर लोग राशन अन्य सामान और नगदी भी प्रदान कर रहे है। चंद्र कली ने मदद करने वाले सभी लोगो का आभार जताया है।

चंद्र कली ने बताया कि कोटखाई 09 के एडिटर भरत ठाकुर मेरे घर देव दूत बन कर आए जिन्होंने मेरी बदहाली और लाचारी मिडिया में उजागर की और हर संभव सहायता भी की है और भविष्य में भी मदद का भरोसा दिलाया है। चंद्र कली ने न्यूज 24 हिमाचल का भी उसकी आवाज आम जनता और सरकार तक पहुंचाने तथा सहायता करने के लिए आभार जताया है । इसके अलावा चंद्र कली ने कोटखाई प्रिंट मीडिया और सभी चैनलो का जिसने भी उनके वीडियो को जनता तक पहुंचाने में मदद की है का आभार जनता है। उन्होंने एसडीएम कोटखाई चेतना खंडवाल, बीडीओ, पंचायत प्रधान सहित सभी लोगो और कुछ समय तक रहने के लिए उनको फ्री कमरा देने वाले का भी आभार जताया है।

चंद्रकली ने बताया कि कुछ लोग जुब्बल, कलबोग व अन्य क्षेत्रों से आए थे जिन्होंने राशन और नगदी प्रदान कर मदद की।

वही ठियोग के बड़े कारोबारी राघव जोशी ने मकान की छत के लिए 20 चादर भेजी है और भविष्य में भी मदद करने का आश्वासन दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *