उपमंडल ठियोग के तहत पड़ने वाली कनलेश्वर देवता महाराज की देवठी घनौडी परगना रजाना में हर वर्ष आयोजित होने वाला बिशु मेला 16 जून से 18 जून तक मनाया जा रहा है। देवता महाराज के देवाजी जीत राम भारद्वाज ने जानकारी देते हुए बताया कि देवता महाराज का ये परंपरागत बिशु मेला हर वर्ष बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जाता है। उन्होंने बताया कि बिशु मेला प्राचीन देव परंपरा के निर्वहन और देव समाज के आपसी मेलजोल को कायम रखने के लिए अहम कड़ी है। सदियों से चली आ रही परंपरा के अनुसार माहेश्वरी माता शड़ी मतियाना के देवलू देव छड़ी के साथ आयेंगे और देव मिलन सहित सभी प्राचीन देव परंपरा का क्षेत्र की सुख समृद्धि और उन्नति के लिए निर्वहन किया जाएगा। वही मेले में चिखड़ेश्वर देवता चिखड़ के देवलू भी पहुंचेंगे और प्राचीन देव परंपरा का निर्वहन करेंगे। मेले में दोनों देवठियों के देवलुओ तथा स्थानीय देवलुओ द्वारा प्राचीन चोलटू नृत्य भी प्रस्तुत किया जाएगा। वही स्थानीय स्कूली बच्चों द्वारा भी रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे।
मेला कमेटी ने लोगो से अपील की है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में आकर मेले की शोभा बढ़ा कर देवता कनलेश्वर महाराज का आशीर्वाद प्राप्त करे।