रोहड़ू की बेटी चारवी सप्ता नीट परीक्षा परिणामों में बनी हिमाचल की टॉपर

Spread the love
शिमला
राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने मंगलवार को इस वर्ष की नीट-यूजी प्रवेश परीक्षा के परिणाम घोषित किए, जिसमें जिला शिमला के रोहड़ू की रहने वाली चारवी साप्ता ने 720 में से 705 अंक प्राप्त कर हिमाचल में टॉप किया है। चारवी ने विद्यापीठ इंस्टिच्यूट से कोचिंग ली है। चारवी ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता और विद्यापीठ को दिया है। दावा किया जा रहा है कि हिमाचल में पहली बार मेडिकल की प्रवेश परीक्षा में किसी उम्मीदवार ने 700 से अधिक अंक प्राप्त किए हैं। बताया जा रहा है कि इससे पहले 690 सबसे अधिक स्कोर था।
चारवी का ऑल इंडिया में रैंक 136 रहा है। उनके पिता का नाम किशोरी लाल है और माता सरला देवी हैं। बता दें कि लगभग 20.38 लाख में से कुल 11.45 लाख परीक्षार्थियों ने ये परीक्षा उत्तीर्ण की है। एनटीए ने 7 मई को भारत के 499 शहरों और दूसरे देशों के 14 शहरों में स्थित 4097 केंद्रों पर राष्ट्रीय पात्रता-सह-प्रवेश परीक्षा (स्नातक) आयोजित की थी। परीक्षा 13 भाषाओं असमिया, बंगला, अंग्रेजी, गुजराती, हिंदी, कन्नड़, मलयालम, मराठी, ओडिया, पंजाबी, तमिल, तेलगू और उर्दू में आयोजित की गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *