नारकंडा
राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने मंगलवार को इस वर्ष की नीट-यूजी प्रवेश परीक्षा के परिणाम घोषित किए, जिसमें जिला शिमला के नारकंडा की रहने वाली प्रगति भ्रोटा ने 720 में से 587 अंक प्राप्त कर अच्छा स्थान प्राप्त किया है। प्रगति की इस उपलब्धि से पूरे नारकंडा क्षेत्र में खुशी की लहर है। प्रगति ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता रेखा पिता राकेश चंद भ्रोटा और शिक्षको तथा परिजनों को दिया है।
बताते चले की प्रगति भ्रोटा नारकंडा की सिहल पंचायत की खनेर गांव की निवासी है जिसके पिता बैंक में कार्यरत है और माता गृहणी है। प्रगति की शिक्षा चेलसी स्कूल शिमला से हुई है। प्रगति की इस उपलब्धि पर उसके चाचा व सिहल नारकंडा पंचायत के पूर्व प्रधान हरीश भ्रोटा ने खुशी जाहिर करते हुए कहा की ये केवल हमारे परिवार या नारकंडा ही नही अपितु पूरे कुमारसैन क्षेत्र के लिए खुशी और गर्व की बात है।