मतियाना में व्यापार मण्डल कल्याण समिति मतियाना कि बैठक आयोजित हुई जिसमें कि कमेटी का कार्यकाल पुरा होने पर नई कमेटी का गठन किया गया। जिसमें कि सर्वसम्मति से विक्रांत घौंकरोक्टा को प्रधान व उप प्रधान पंकज सूद, सचिव अमित शर्मा, कोषाध्यक्ष दीपक गुप्ता, सह सचिव जसवन्त राणा, सलाहकार जानकी वर्मा, सोहन लाल शर्मा, साधना शर्मा और साथ 12 सदस्य चुने गय।
विक्रांत घौंकरोक्टा ने व्यापार मण्डल प्रधान चुने जाने पर सभी व्यापारियों का तहे दिल से धन्यवाद किया। विक्रांत ने कहा कि आने वाले समय बाजार में साफ सफाई, शौचालय की उचित व्यवस्था सहित व्यापारियों को आने वाली अन्य समस्याओं को हल करने के लिए प्रयासरत रहूंगा।