ठियोग
उपमंडल ठियोग के नंगल देवी के सुजल भोटका ने नीट परिक्षा में 720 अंको में से 591 अंक लेकर ठियोग क्षेत्र का नाम रौशन । सुजल के पिता रमेश भोटका और माता सुनीता भोटका ने बताया कि ये उनकी जिंदगी का सबसे सुखद पल है। उन्होंने बताया कि सुजल ने बिना कोई कोचिंग लिये दूसरे प्रयास में ये सफलता प्राप्त की है।
वही सुजल की सफलता से समूचे ठियोग क्षेत्र में खुशी का माहौल है । सुजल भोटका ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता, गुरुजनों सहित अपने परिजनों को दिया है।