कुमारसैन
जिला शिमला के उपमंडल कुमारसैन के वरिष्ट पत्रकार अमित सूद की माताजी कुसुम सूद का निधन होने से क्षेत्र में शोक की लहर है। वो 77 वर्ष की थीं और करीब चार माह से बीमार थीं। पत्रकार अमित सूद की माताजी के निधन पर ठियोग कुमारसैन विधायक कुलदीप सिंह राठौर ने शोक व्यक्त किया है और परिजनों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की है। वही पूर्व विधायक राकेश सिंघा, कांग्रेस नेता दीपक राठौर, जिला कांग्रेस अध्यक्ष अतुल शर्मा, जिला परिषद सदस्य उज्ज्वलसैन मेहता, भाजपा नेता संदीपनी भारद्वाज और अजय श्याम, एसडीएम कुमारसैन सुरेंद्र मोहन, तहसीलदार कुमारसैन रमेश सिंह राणा, सहायक अभियंता जल शक्ति कुमारसैन कैलाश भारद्वाज, सहायक अभियंता विद्युत उप मंडल कुमारसैन ताराचंद भारती तथा प्रैस क्लब कुमारसैन के सभी सदस्यों ने वरिष्ट पत्रकार अमित सूद की माताजी कुसुम सूद के निधन पर गहरी संवेदना प्रकट की है।