कंप्यूटर और एसएमसी शिक्षकों के समाधान को कमेटी गठित, शिक्षको ने सीएम सुक्खू का जताया आभार

Spread the love

शिमला

सरकार ने बनाई मन्त्रीमण्डलीय उप समिति बनाई!

शिक्षक बोले हमें राहत देने के लिए सीएम सुक्खू और प्रदेश सरकार का आभार

प्रदेश के सभी जिलो से कम्प्यूटर शिक्षक शिमला आकर फिर इक्क्ठा हो सकते है कम्प्यूटर शिक्षक अब जल्दी बैठक कर सरकार से मांग करेंगे कि कोर्ट मामले क़ो निपटाया जाए।

 

प्रदेश के सरकारी स्कूलों मे तैनात कम्प्यूटर शिक्षक क़ो सरकार ने कमेटी बनाकर पालिसी के तहत मर्ज करने की बात कहीं है इस बात का भरोसा मुख्यमंत्री जी ने पिछले depuation क़ो शिमला मे दिया था, ये आज के कमेटी गठित करने बारे आदेश साबित करता है कि मुख्यमंत्री जी क़ो हमारी चिंता है और हम भी आगे बढ़कर उनका बहुत जल्दी सम्मान करेंगे अगर हमारे वर्ग क़ो राहत बारे कमेटी कोई फैसला लेती है बहुत बड़ी बात संगठन के प्रेस सचिव ने बताया है कि तीनो मन्त्री युवा हे और अच्छा फैसला smc और कम्प्यूटर शिक्षकों के लिए करेंगे, ये संगठन के स्तर पर बैठक कर आगे कैसे काम करना है चर्चा करने क़ो लेकर जल्दी ही शिमला कूच कर सकते है,मसला सोलन और दूसरे जगह भेजे जा रहे पीजीटी आईपी कि तैनाती का भी है, और सैकड़ो शिक्षक जल्दी ही शिमला बुलाये जा सकते है, मालूम हो कि ये तैनाती उन स्कूलों मे हो रही है जहां पहले से दो आई टी शिक्षक तैनात है

अब इस नए फैसले से शिक्षक खासे रोष मे है और प्रदेश प्रेस सचिव राजेश शर्मा ने बताया कि इस मसले क़ो मौके पर निपटाने का मांग पत्र रखा जाएगा, साथ ही मुख्यमंत्री जी से कोर्ट मामले मे त्वरित दखल देकर 1300परिवारों क़ो राहत देने क़ो कहा जाएगा,

जिसका भरोसा मुख्यमंत्री जी ने इन शिक्षकों क़ो दिया है, इसके अलावा आज तक बाकी जिलों मे वेतन नहीं दिया गया है जिसमे सोलन , चम्बा और ऊना जिला सबसे ज्यादा परेशान है

संगठन के पदाधिकारी राजेश शर्मा ने प्रेस क़ो वताया कि बहुत जल्दी शिमला आने क़ो लेकर शिक्षकों से आवाहन करेंगे!वही अश्वनी शर्मा सुरिंदर जसटा,भीष्मा भंडारी उपासना नेगी

दिनेश शर्मा राजेश शर्मा ने फैसले का स्वागत किया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *