चौपाल
शनिवार सुबह जिला शिमला के चौपाल से 4 किलोमीटर दूर दता मोड़ के पास HRTC बस दुर्घटनाग्रस्त होने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि ये बस स्कूली बच्चों को लेने जा रही और बस में चालक और परिचालक दो ही लोग थे जिनको हल्की चोट आई है। एचआरटीसी की ये बस चौपाल के बमराड लोकल रुट पर जा रही थी जो दता मोड़ पर अनियंंत्रित हो गई।