शिमला
शनिवार सुबह शिमला में आईं भारी बारिश ने कई क्षेत्रों में भारी नुकसान किया है। भारी बारिश के चलते सभी नाले उफान पर है जिस कारण से कई जगहों पर मलवा, पत्थर और पेड़ सड़को पर आ गए है। शिमला के कृष्णा नगर में बारिश ने कहर बरपाया है निर्माणधीन नाले में तेज बारिश के कारण आई बाड़ से मलवा सड़को पर आ गया जिसमे पांच गाड़िया दब गई। वही पेड़ और खंबे गिरने से गाड़ियों को नुकसान हुआ है। गनीमत ये रही की इस बाड़ की चपेट में कोई व्यक्ति नहीं आया है अन्यथा जानी नुकसान होने की भी संभावना थी। वही स्थानीय लोगों ने नगर निगम से जल्द नाले के कार्य को पूरा करने और मलवे को सड़क से हटाने की मांग की है।