मतियाना
मां माहेश्वरी देवी शड़ी मतियाना देवठी के खानदानी नगाड़ा वादक मुकेश गंधर्व तथा मानणेश्वर देवता मानन के खानदानी ढोलक वादक चिरंजी लाल गंधर्व का नाम एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड तथा इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज हुआ है। प्राचीन परंपरा, कला संस्कृति को संजोए रखने में तथा प्राचीन देव वाद्य यंत्रों पर निपुणता हासिल कर इन दोनों युवाओं ने मतियाना और शिलारू क्षेत्र सहित जिला शिमला का नाम रोशन किया है।
इसके बाद इनको मान सिंह हाब्बी कला केंद्र सिरमौर द्वारा कलाधर और कला प्रहरी सम्मान से भी सम्मानित किया गया है।