शिमला
IT शिक्षा व्यवस्था मे व्यवस्था परिवर्तन का प्रयोग फेल
1321 कम्प्यूटर शिक्षक खासे परेशान
(पहले महीने मे ही कम्पनी रतन एम्पोरियम से शिक्षक परेशान )
प्रदेश के सरकारी स्कूल मे कम्प्यूटर शिक्षा 22 साल बाद भी धकेशाही से चल रही है, सरकारी फरमानो के तहत hpsedc क़ो इसका जिम्मा जिया गया है परन्तु इनके द्वारा empannel कम्पनिया अब शिक्षकों क़ो मई का वेतन देने मे ही हाम्प गई है अब शिक्षक दोबारा सैकड़ो कि तादाद मे cm के पास जाकर इनको बाहर करने और पेनल्टी लगाने कि मांग कर सकते है कम्प्यूटर शिक्षकों कि ओर से राजेश शर्मा ने बताया है कि सोलन लाहौल चम्बा सिरमौर और काँगड़ा मे शिक्षकों क़ो सभी शिक्षक क़ो अभी तक वेतन नही डला गया है जबकि सारा मामला cm हेल्पलाइन पर भी डाला गया है इसके अलावा अभी epf क़ो भी जमा किया जाना है जो 2700 रूपए प्रति शिक्षक है डर ये भी है कि हो सकता है सभी क़ो वेतन और epf न दिया जाए, सूत्र बताते है कि शिमला क्लीनवेज क़ो सरकार ने आननफान्न मे बाहर किया गया अब दूसरी कम्पनी 5-10 शिक्षकों क़ो वेतन डाल रही है और शिक्षकों मे खासा रोष है अब शिमला आकर शिक्षक सुबह मीडिया क़ो address करेंगे और शाम क़ो cm से मिलेंगे जिसके लिए औपचारिक समय लिया जा रहा है