मतियाना
जिला शिमला के हाटकोटी में पब्बर नदी में डूबे 19 साल के युवक का शव 20 घंटे के बाद बरामद कर लिया गया है. युवक पब्बर नदी में नहाने के लिए गया था और इस दौरान डूबने से अब उसकी मौत हो गई है।
सोमवार को ठियोग के गुठान गांव से डोम देवता के स्नान के लिए कुछ लोग रोहड़ू के इस प्रसिद्ध हाटकोटी मंदिर पहुंचे थे। मंदिर के साथ ही कुछ दूरी पर पब्बर नदी है. सोमवार दोपहर 3 बजे के करीब सभी मंदिर में पूजा करने के बाद परंपरा के अनुसार, डूबकी लगा रहे थे. करीब 10-15 लोग नदी में नहाने के लिए उतरे थे. उनके साथ युवक आर्यन भी नहा रहा था. अचानक यह युवक नदी में डूब गया. साथ नहा रहे लोग जब तक उसकी तरफ पहुंचे, तब तक आर्यन नदी में डूब गया था।
घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया और बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंचे. इसके बाद पुलिस को भी घटना की सूचना दी गई. सोमवार शाम तक मौके पर युवक की तलाश की गई थी, लेकिन उसका कुछ सुराग नहीं मिला था. मंगलवार को युवक की तलाश के लिए गोताखोर बुलाए गए थे. यहां तक कि शिमला के डीसी भी मौके पर पहुंचे हुए थे।
मंगलवार सुबह से फिर से एनडीआरएफ की टीम द्वारा सर्च अभियान शुरू किया गया कई घंटो तक सर्चिंग चलती रही लेकिन शव का कोई सुराग नहीं लग रहा था। उसके बाद बलग ठियोग के तैराक मदन पांडे भी वहा पर पहुंचे और प्रशासन से सर्च अभियान का हिस्सा बनकर नदी में जाने का आग्रह किया। एसडीएम से परमिशन मिलने के बाद मदन पांडे बिना ऑक्सीजन मास्क और अन्य इक्यूपमेंट के ही पब्बर नदी में कूद पड़े और लगभग 10 मिनट में ही मृतक आर्यन के शव को ढूंढ निकाला।
आर्यन के परिजनों और स्थानीय लोगो ने मदन पांडे की हिम्मत की दाद दी और 20 घंटो से चल रहे सर्च ऑपरेशन को कुछ मिनटों में शव को ढूंढने के लिए आभार जताया।