पब्बर नदी में डूबा युवक गणेश, 24 घंटे में दूसरी घटना, आर्यन का 20 घंटे बाद मिला था शव

Spread the love

रोहड़ू

हिमाचल की पब्बर नदी में एक और युवक डूबा, 24 घंटे में दूसरी घटना, आर्यन की 20 घंटे बाद मिली थी लाश

शिमला की पब्बर नदी में गाड़ी धोने आया युवक डूब गया.

शिमला जिले के रोहड़ू में पब्बर नदी  में एक और हादसा हुआ है. यहां पर एक और युवक पब्बर नदी में डूब गया है. 20 घंटे बाद आर्यन का शव निकालने के ठीक एक घंटे बाद गणेश नाम का युवक पब्बर नदी में डूब गया, जिसकी तलाश की जा रही है. पब्बर नदी में 24 घंटे में दो युवक डूबने से इलाके में कोहराम मच गया है.

पब्बर नदी में पटसारी की यह घटना है. बताया जा रहा है कि गणेश नाम का युवक अपने दोस्तों के साथ गाड़ियां धोने के लिए आया था. इस दौरान गणेश अपने तीन दोस्तों के साथ शेखल पुल के पास गाड़ी धोने के लिए पहुंचा. दोस्त गाड़ी धोनी की तैयारी में थे, जबकि गणेश (23) नदी में नहाने उतरा. इस दौरान वह नदी में डूब गया. युवक की पहचान रोहड़ू के ही जुब्बल के गांव मिहाना के गणेश टांटा के रूप में हुई है. फिलहाल, जिस जगह युवक डूबा है, वहां गोताखोरों को कुछ नहीं मिला है.

 

बुधवार सुबह युवक की तलाश के लिए अभियान शुरू किया गया है. फिलहाल, एसडीएम राजीव साख्यांन मौके पर पहुंचे हुए हैं. सुंदरनगर से गोताखोर बुलाए गए हैं. बुधवार सुबह काफी संख्या पर लोग भी मौके पर पहुंचे हैं. उधर, जहां पर युवक डूबा है, वहां पर बवडंर है. साथ ही यहां पर नदी का बहाव भी काफी तेज है.

दो दिन में दूसरी घटना

 

इससे पहले, सोमवार को भी एक युवक पब्बर नदी में डूब गया था. हाटकोटी में मंदिर आया आर्यन नदी में नहाने के दौरान डूब गया था,

ठियोग से मौके पर पहुंचे एक युवक आर्यन की तलाश में नदी में उतरा और उसी ने आर्यन का शव नदी से निकाला. बता दें कि पब्बर नदी में लगातार ऐसे हादसे पेश आ रहे हैं. लेकिन लोग फिर भी नदी में नहाने उतर रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *