नारकंडा
शिमला जिला मै फर्जी सिम कार्ड बेचने के मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस विभाग के उच्च अधिकारियों ने भी इसका कड़ा संज्ञान लिया है। जिला के थानों जिसमे रामपुर व कुमारसैन के क्षेत्र भी शामिल है मेंं पुलिस की तवरित करवाई से रामपुर क्षेत्र के झाकड़ी थाना के अंतर्गत ज्यूरी और बधाल मै 2और कुमारसैन थाना के अंतर्गत विश्व प्रसिद्ध पर्यटक स्थल नारकंडा क्षेत्र मै 1 फर्जी सिम कार्ड बेचने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई हैं। पुलिस की इस करवाई कार्रवाई से फर्जी सिम बिक्रेताओं मै हड़कंप मच गया है l मिली जानकारी के अनुसार दूरसंचार विभाग ने गुप्त जांच में पाया गया है कि शिमला जिला में बिभिन्न एजेंसीयों के हजारों फर्जी सिम कार्ड विभिन्न सिम कार्ड बिक्रेताओं द्वारा बेचने का मामला प्रकाश में आया है l जिसमें शिमला जिला के रामपुर, झाकड़ी इत्यादि क्षेत्र भी शामिल है l पुलिस उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के मै जुट गयी हैं l फर्जी सिम कार्ड बेचने के मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस विभाग के उच्च अधिकारियों ने भी इसका की कड़ा संज्ञान लिया है l फर्जी सिम कार्ड से कई तरह के अपराधिक मामलों में संलिप्त होने की संभावना रहती है ।