विद्युत उपमंडल मतियाना के तहत पड़ने वाले सभी क्षेत्रों में मुरम्मत कार्य के चलते मतियाना से लेकर माहोरी, माहोग, संधू, धर्मपुर, मझराना, शिलारू क्यारा सहित विभिन्न क्षेत्रों में बिजली सप्लाई 3 से 5 जुलाई तक अलग अलग तिथियों में बाधित रहेगी। सहायक अभियंता विद्युत उपमंडल मतियाना ने लोगो से सहयोग की अपील की है।
जानिए कब कहा लगेगा बिजली कट