शिमला
बेटी पढ़ाओ बेटी बड़ाओ…
प्रदेश की बेटियां लगातार हर क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन कर ऊंचाइयों को छू रही है। ऐसा ही कुछ कर दिखाया है रोहडू के अड़ाल क्षेत्र की युवती दिव्य मेहता ने। दिव्या ने कड़ी मेहनत कर जिला शिमला से भारतीय सेना में पहली अग्निवीर बनने का गौरव हासिल किया है। दिव्य की कड़ी मेहनत और लगन प्रदेश की बेटियों के लिए मिसाल है।
दिव्या के पिता खेम राज मेहता ने दिव्या की शिक्षा डीएवी स्कूल शिमला से हुई है उन्होंने उसकी कामयाबी का श्रेय उसकी कड़ी मेहनत और ईमानदारी से किए हुए परिश्रम को दिया है। बताते चले की पहले बैच में हिमाचल से केवल दो ही लड़किया चयनित हुई है।