शिमला
हिमाचल प्रदेश में हो रही भयंकर बरसात से समूचे प्रदेश में जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। सभी नदिया उफान पर है और सड़क मार्ग भी ज्यादातर बंद हो गए है। मौसम विभाग द्वारा जारी रेड अलर्ट के चलते शिक्षा विभाग ने 10 और 11 जुलाई को प्रदेश में सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूल कॉलेज को बंद रखने के आदेश जारी कर दिए है। डायरेक्टर शिक्षा विभाग अमरजीत शर्मा ने बताया की भारी बरसात के चलते बच्चों और अध्यापकों तथा स्टाफ की सुरक्षा को ध्यान मे रखते हुए सरकार के निर्देश पर ये अहम फैसला लिया गया है।