ठियोग
प्रदेश में पिछले दो दिनों से जारी बरसात ने अब रौद्र रूप धारण कर लिया है। प्रदेश में विभिन्न संपर्क मार्ग मलवे और बाड़ के कारण अवरुद्ध हो गए है। ठियोग से रोहड़ू सड़क कोटखाई के कोकुनाला में बारिश का पानी सड़क पर आने से अवरुद्ध हो गई है। हालांकि सड़क को सुचारू करने का कार्य प्रगति पर है लेकिन लगातार जारी बारिश आफत बनी हुई है।