मतियाना
मतियाना खंड की ग्राम पंचायत कोट शिलारू के पालवी गांव में दर्दनाक हादसा पेश आया है। सुबह 9 बजे के बाद अचानक से लहासा गिरता है जिसकी चपेट में मजदूरों के रहने के लिए बनाया गया कच्चा ढारा आ जाता है। बारे में नेपाली मूल के तीन लोग थे जो की मलवे की नीचे दब जाते है। मकान के मालिक रोशन लाल ठाकुर द्वारा प्रशासन और पुलिस को सूचित किया जाता है और उसके बाद ग्रामीणों को एकत्र किया जाता है और रेस्क्यू शुरू किया जाता है। मलवे से दीप बहादुर उसकी पत्नी देवादासी और बेटे मोहन के शव बरामद किए जाते है। एसडीएम ठियोग सुरेंद्र मोहन खुद मौके पर पहुंचे और प्रशासन की ओर से 50 हजार की फौरी राहत , कंबल तिरपाल सहित अन्य सामग्री प्रदान की। पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों को सौंप दिए जायेंगे।