ठियोग
ठियोग कुमारसैन दोनो उपमंडलो में अभी ग्रामीण क्षेत्रों के कई दर्जन रोड बंद है इनको बहाल करने में अभी समय लगेगा। एसडीएम ठियोग और कुमारसैन सुरेंद्र मोहन ने जानकारी देते हुआ बताया की हिमाचल में आई भारी बारिश की आपदा का कहर ठियोग कुमारसैन विधानसभा क्षेत्र में भी बरपा है। इस कहर से क्षेत्र में जानी नुकसान के साथ साथ निजी मकानों, संपतियो सहित सड़को का करोड़ों रुपयों का नुकसान हुआ है। उन्होंने बताया कि ठियोग और कुमारसैन दोनो उपमंडलो में कई दर्जन सड़के अभी बहाल नहीं हो पाई है जिस कारण से स्कूली बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सरकार और जिला प्रशासन के निर्देशानुसार दोनो उपमंडलो में सरकारी स्कूलों को 19 जुलाई तक बंद करने के आदेश जारी किए गए है। निजी स्कूलों को भी निर्देश जारी किए गए है की बच्चो की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए अपने स्तर पर फैंसला ले।