कुमारसैन
सोमवार दिनांक 17/07/2023 को बीथल और किंगल बाजार में 4 दुकानों से भारी मात्रा में प्रतिबंधित गुटखा, खैनी व जर्दा बरामद हुआ जिस पर आगामी कार्रवाई हेतु पुलिस थाना कुमारसैन के हवाले किया गया। कुमारसैन पुलिस के द्वारा इन चारों दुकानदारों के खिलाफ COTPA के अनुसार नियमानुसार कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।