शिमला
तबादला होने पर भी अधिकारी सरकारी मकान छोड़ने में कर रहे आनाकानी
संपदा विभाग ने अधिकारी से 27 जुलाई को कारण बताने को कहा
तब्दील किए गए अधिकारी को गत 7
जून तक 2 माह का बाकायदा समय भी
दिया गया था। अधिकारी ने इस बारे में
कोई जानकारी सरकार को नहीं दी कि वे
क्यों मकान खाली नहीं कर कर रहे हैं।
इस अवधि के भीतर उनको आवंटित
आवास को सरकारी नियमों के तहत रद्द
करने का निर्णय लिया गया तथा अब उनको
27 जुलाई को 3 बजे तक कारण बताने को
कहा गया है।
ट्रांसफर होने के बाद डीसी सोलन मनमोहन
शर्मा द्वारा शिमला में मकान खाली न किए
जाने पर संपदा विभाग ने नोटिस जारी कर
कारण पूछा है। उक्त अधिकारी की ट्रांसफर
होने के बाद संपदा शाखा ने संबंधित मकान
को दूसरे आईएएस अधिकारी को अलॉट
किया है लेकिन दूसरे अधिकारी की तरफ से
मकान खाली नहीं किया गया है।
ऐसे में आवास खाली नहीं करने वाले
अधिकारी को पत्र जारी करके जवाब
तलबी की गई है। जानकारी के अनुसार
यह आईएएस अधिकारी गत 8 अप्रैल को
शिमला से सोलन के लिए जिला उपायुक्त
के पद तब्दील किए गए थे। इसके बाद
यह सरकारी आवास कसुम्पटी में बना
है, जिसे अन्य आईएएस अधिकारी को
आवंटित किया गया है। जिस आईएएस
अधिकारी को यह आवास आवंटित हुआ
है, उनको इसके खाली नहीं होने के कारण
शिफ्ट होने में परेशानी आ रही है।