मतियाना
मतियाना से पांच किलोमीटर आगे नारकंडा की ओर शिलारू गली में स्लाइडिंग होने से यातायात ठप्प हो गया है। सुबह लगभग 10 बजे के बाद से हल्की स्लाइडिंग शुरू हुई जिसके बाद काफी मलवा सड़क में आ गया और यातायात बंद हो गया। सूचना मिलने के बाद मलवा हटाने के लिए मशीन भी पहुंच गई है लेकिन ऊपर से लगातार स्लाइडिंग चल रही है जिस कारण से काम नही हो पा रहा है।