कोटगढ
कोटगढ क्षेत्र में आंशिक बादल फटने के वजह से खनेटी, जरोल, और मधावनी व आसपास के क्षेत्रों में आए प्राकृतिक आपदा से हुए नुकसान का जायज़ा लेने के लिए विधायक कुलदीप सिंह राठौर और राज्य सहकारी बैंक चेयरमैन देवेंद्र श्याम ने शनिवार को अपने गृह क्षेत्र का दौरा किया।
अप
आपदा के चपेट में आए क्षेत्रों में जायज़ा कर अधिकारियों को मौके पर ही बचाव व पुनर्निवास के आधिकारिक निर्देश जारी किया गए।
जिससे देवतुल्य स्थानीय लोगों को किसी भी तरह की तकलीफ़ का सामना न करना पड़े।
मौके पर ठियोग कांग्रेस ब्लॉक कमेटी अध्यक्ष नरेंद्र कंवर एवं विभाग के अधिकारी गण भी दौरे में उपस्थित रहे।