कुमारसैन
बरसात के कहर ने हिमाचल प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में जन जीवन अस्त व्यस्त कर दिया है। एसडीएम कुमारसैन सुरेंद्र मोहन ने जानकारी देते हुए बताया की लगातार जारी भारी बारिश के कारण स्थिति को सुधारने में काफी समय लग जायेगा। पूरे कुमारसैन क्षेत्र में बारिश से भारी नुकसान हुआ है । प्रशासन सभी विभागों के साथ समन्वय स्थापित कर राहत कार्य में जुटा हुआ है काफी सड़के खोल दी गई है लेकिन उससे ज्यादा बंद पड़ी है। एक जगह से मलवे को हटाता जाता है तो किसी दूसरी तरफ स्लाइडिंग हो जाती है। उन्होंने कहा की स्कूली बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए सरकार और जिला प्रशासन के निर्देशों के अनुसार फिर से कुमारसैन उपमंडल में स्कुलो की छुट्टियां 27 जुलाई तक बड़ा दी गई है। उन्होंने लोगो से भी अपील की है की भारी बारिश के समय पर यात्रा से बचे और सुरक्षित स्थान पर रहे।