नारकंडा
माननीय विधायक कुलदीप सिंह राठौर की अधक्ष्यता में आपदा संबंधी विषय पर अधिकारियों व पंचायती राज संसथाओं के जन प्रतिनिधयों के साथ विस्तृत चर्चा की गई।
बैठक में, समस्त जिला परिषद सदस्य, पंचायत समिति सदस्य, प्रधान व उपमंडल स्तर के समस्त अधिकारी उपस्थित रहे।
समस्त पंचायती राज संस्थाओं के। जन प्रतिनिधियों ने ग्रामीण स्तर पर हुए भारी वर्षा के कारण नुक़सान से विधायक महोदय को अवगत करवाया।
खंड विकास अधिकारी नारकंडा ने बैठक को अवगत करवाया की विकास खंड नारकंडा की विभिन्न ग्राम पंचायतों में भारी वर्षा के कारण 68 ग्रामीण सड़को व रास्तों को क्षति पहुंची है।
उपमंडल अधिकारी kumarsain ने बैठक को अवगत करवाया की उपमंडल kumarsain में विभिन्न बागवानों के लगभग 15000 सेब के पेड़ों को क्षति पहुंची है।
बैठक में भारी वर्षा के उपरांत ग्रामों में पीने के पानी की समस्या व गुण वत्ता में आ रही समस्या के बारे में विस्तृत चर्चा की गई।
बैठक में सेब सीजन की दृष्टि से PWD/NH की सड़को सुचारू रखने के लिए उपस्थित अधिकारियों को उपयुक्त निर्देश दीए गए।
ग्राम स्तरो पर वर्षा k कारण गांव की सड़को, रास्तों के किनारे गिरने वाले पेड़ों से हो रहे खतरे के बारे मै भी चर्चा की गई।