मतियाना के लिए गर्व का पल
शड़ी मतियाना पंचायत के रटाना चमरोत गांव की होनहार बेटी उपज्ञा चंदेल ने एम. ए.( वोकल म्यूजिक) में पंजाब विश्वविद्यालय में पांचवा स्थान हासिल किया है। उपज्ञा चंदेल ने दसवीं कक्षा तक की पढ़ाई ठियोग के हिमालयन पब्लिक स्कूल से की और स्कूल के दौरान कई प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुकी है। टीवी रियलिटी शो “किसमें कितना है दम” में उपज्ञा ने दूसरा स्थान हासिल किया था और स्कूल के दिनों में ही इंडियल आइडल में भी उपज्ञा ने तीन पायदान पार किए थे।
उपज्ञा के पिता पूर्व में रहे शड़ी मतियाना पंचायत के उप प्रधान महेंद्र चंदेल ने बताया की बचपन से ही इसकी रुचि म्यूजिक में थी जिसका सुखद परिणाम आज आया है और ये उपग्या की कड़ी मेहनत और लगन का फल है। बताते चले की उपघ्या की इस उपलब्धि के पीछे उसके परिजनों का हर कदम पर मिला भरपूर सहयोग है और स्कूल से लेकर आगे तक के सफर में जिस भी शिक्षक और म्यूजिक टीचर से उसने संगीत की बारीकियां सीखी उनका भी इस उपलब्धि में बड़ा योगदान है।