शोघी स्कूल के एनएसएस स्वयमसेवियो ने चलाया पौधरोपण अभियान, स्कूली शिक्षकों संग मौजूद रही प्नधानाचार्य और पंचायत प्रतिनिधि

Spread the love

शोघी

बुधवार को राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला शोघी शिमला की एनएसएस इकाई के 112 स्वयंसेवियों ने भाग लिया।  ग्राम पंचायत भवन थड़ी के समीप वन में 130 पौधों का पौधा रोपण किया यह पौधारोपण मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम केअंतर्गत आयोजित किया गया। कार्यक्रम अधिकारी विनोद सूद व भवानी देवी ने बताया कि पौधारोपण में ग्राम पंचायत थड़ी के प्रधान नरेंद्र शर्मा व उनके सहयोगियों ने रहकर सभी स्वयंसेवियों का उत्साहवर्धन किया।

वन विभाग से 3 कार्यकर्ताओं ने पौधारोपण के लिए पूरा समय रहकर स्वयंसेवियों का सहयोग व उत्साह वर्धन किया। पौधारोपण के समय स्थानीय पाठशाला के उप प्रधानाचार्य  श्वेता गुप्ता , उषा शर्मा,  एपिलशर्मा ,  इंदिरा आलोक, प्रमोद, अनुराग व पवन ठाकुर आदि अध्यापकों ने साथ रहकर सहयोग दिया तथा स्वयंसेवियों का उत्साहवर्धन किया।

दोपहर बाद एन एस एस इकाई राजकीय आदर्श बरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला शोघी के प्रधानाचार्य ने मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहकर सभी स्वयंसेवियों ने पंचप्रण शपथ ली ।मुख्य अतिथि के समक्ष स्वयंसेवियों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया प्रधानाचार्य शालिनी तोमर ने स्वयंसेवियों को पौधारोपण के महत्व के बारे में जानकारी दी तथा उन्हें राष्ट्र के प्रति उनके कर्तव्यों के बारे में जागरूक किया। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *