शिमला
हिमाचल प्रदेश में बरसात का तांडव लगातार जारी है। सोलन ज़िला के कंडाघाट उप मंडल की उप तहसील ममलीग के गांव जादोन में बादल फटा। इससे दो मकान और एक गौशाला बह गई। दोनों मकानी में कुल 7 लोगों के दबने की सूचना है। बचाव दल को घटनास्थल तक पहुंचने में कठिनाई हो रही है। दो लोगों को बचा लिया गया और उन्हें सुरक्षित स्थान पर ले जाया । गया। इस हादसे में सात लोगों के मरने की सूचना है