निरमंड के सीआरपीएफ इंस्पेक्टर नीलम चंद राठौर को मिला राष्ट्रपति पुलिस पदक

Spread the love

निरमंड

निरमंड विकास खंड के बायल गांव निवासी सीआरपीएफ इंस्पेक्टर नीलम चंद राठौर को स्वतंत्रता दिवस पर महामहिम राष्ट्रपति द्वारा उनकी सराहनीय सेवाओं के लिए “राष्ट्रपति पुलिस पदक” से नवाजे जाने को लेकर निरमंड क्षेत्र वासियों में खुशी की लहर।

निरमंड विकास खंड के बायल गांव निवासी केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) इंस्पेक्टर नीलम चंद राठौर सुपुत्र स्वर्गीय श्री मनसा राम को स्वतंत्रता दिवस-2023 के शुभ अवसर पर भारत के महामहिम राष्ट्रपति द्वारा उनकी सराहनीय सेवाओं के लिए “राष्ट्रपति पुलिस पदक” से नवाजा गया है, जिसके चलते उनके पैतृक गांव बायल समेत पूरे निरमंड क्षेत्र में खुशी की लहर व्याप्त है।

नीलम चंद राठौर ने सन 1985 में अपनी खेल प्रतिभा के बल पर केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) में प्रवेश पाया था।अपने 38 वर्ष के लंबे सेवाकाल के दौरान वे पंजाब में आतंकवाद के समय,जम्मू व कश्मीर में फैले उग्रवाद के दौरान समेत देश के विभिन्न राज्यों में विभिन्न विकट परिस्थितियों में अपनी सेवाएं देते हुए अपने इस लंबे सेवाकाल के दौरान देश सेवा के लिए कई अहम भूमिकाओं को निभाने में सक्षम रहे हैं,इसके अलावा इन्होंने कोविड-19,धारा 370 एवं अमरनाथ यात्रा के समय भी अपनी उल्लेखनीय सेवाएं प्रदान कर राष्ट्र के लिए अपना अतुलनीय योगदान दिया है। इससे पहले ये पंजाब के राज्यपाल एवं प्रशासक चंडीगढ़ के क्लोज प्रोडक्शन टीम के टीम कमांडर के रुप में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं तथा वर्तमान में ये केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के इंस्पेक्टर इंटेलिजेंस के पद पर जम्मू कश्मीर के अति संवेदनशील उग्रवाद ग्रस्त क्षेत्र जिला पुंछ में सेवारत हैं।अपने सेवाकाल के दौरान इनको सीआरपीएफ के “महानिदेशक डिस्क अवार्ड” से भी नवाजा गया है। देश के लिए अपनी इन तमाम उत्कृष्ठ सेवाओं के लिए इस वर्ष के स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर इन्हें भारत के महामहीम राष्ट्रपति के द्वारा “राष्ट्रपति पुलिस पदक” से नवाजा गया है,जिसके चलते पूरे निरमंड क्षेत्र के लोग गदगद हैं और अपने इस बेटे की इस उच्च उपलब्धि पर फूले नहीं समा रहे हैं।

प्रेम राज काश्यप की खास रिपोर्ट

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *