अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने शिमला त्रासदी से प्रभावित लोगों की मदद को बड़ाए हाथ

Spread the love

शिमला

अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ शिमला में भारी बरसात कारण और लैंडस्लाइड के कारण आई भयंकर त्रासदी से प्रभावित लोगों की मदद करने के लिए आगे आया है ।

अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के शोघी खंड के पदाधिकारी इस संकट की घड़ी में प्रभावित समाज के साथ खड़े हैं शिमला में जिनके घर भारी बरसात के कारण बह गए हैं या जिनके घर प्रशासन द्वारा खाली करवा करके उन्हें शरणार्थी शिविरों में सरकार द्वारा रखा गया है उन प्रभावित लोगों को आवश्यक सहायता प्रदान करने के लिए एक टीम का गठन किया गया है। संगठन के कार्यकर्ता प्रभावितों को खाद्य सामग्री एवं आवश्यक वस्तुएं उपलब्ध करवा रहे हैं। अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के हिमाचल प्रांत के संगठन मंत्री विनोद सूद ने बताया कि प्रभावित लोगों के पास जाकर एवम सरकार द्वारा शरण प्रदान किए गए कैंपों में भोजन प्रदान करने के लिए यह राहत सामग्री खाद्यान्न एवं आवश्यक वस्तुओं के रूप में वितरित की है उन्होंने संगठन के अन्य पदाधिकारियों एवं सदस्यों से भी आग्रह किया है कि प्रांत में जहां भी इस प्रकार की त्रासदी आई है और लोग प्रभावित हुए हैं उन्हें मदद पहुंचा कर अपने दायित्व का निर्वहन करके संगठन को सूचना दें। खाद्य सामग्री प्रदान करने वालों में शिमला खंड में रहने वाले अखिल भारतीय सचिव पवन मिश्रा, संगठन मंत्री विनोद सूद, प्रांत सह संगठन मंत्री भीष्म सिंह, प्रांत सह मीडिया प्रभारी रणवीर सिंह, , प्रांत टोली से वीर भगत, पवन ठाकुर, अतिरिक्त जिला मंत्री सुमन,जिला टोली से डॉक्टर जोगिंदर सिंह, शोघी खंड से अनुराग शर्मा, निशा शर्मा, संगीता ठाकुर, रेखा बनियाल, कंचन शर्मा ,पूजा ,अपिल,रीटाआदि पदाधिकारीयों ने सहयोग किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *