इनदर पाल शर्मा तीसरी बार
बने भारतीय जनता पार्टी जिला सोलन के सह मीडिया प्रभारी
रामशहर / पवन कुमार*
भारतीय जनता पार्टी जिला सोलन का लगातार तीसरी बार फिर से जिला सह मीडिया प्रभारी बनाये जाने पर इन्दर पाल शर्मा ने प्रदेश अध्यक्ष श्री राजीव बिन्दल,पुर्व मुख्य मंत्री जय राम ठाकुर ,जिला अध्यक्ष रतन सिंह पाल का आभार व्यक्त किया है। शर्मा ने कहा कि पार्टी संगठन केद्वारा जो दायितव मुझे दिया गया है उसे पुरी निस्ठा से निभाउगा तथा जिला सोलन के पांचो निर्वाचन क्षेत्रों मे कॉंग्रेस ने जो झूठी गारन्टीयो से सता हासिल की है उसे जनता के बिच बेनकाब कर के पार्टी के जना धार को फिर से मजबुत किया जायेगा तथा आगामी वर्ष होने वाले लोक सभा के चुनाव मे भाजपा पुरे जिला मे भारी बहुमत प्राप्त करेगी। इस अवसर पर कुनिहार स्थित शर्मा के वरिस्ठ साथियों ओम प्रकाश गर्ग,श्यामा नंद शांडील,आर,पी,जोशी जगदीश ,चंदेल,गोपाल कृषण शर्मा,ओम प्रकाश राणा,सत पाल शर्मा,चेत राम तंवर, कमलेश तंवर हर देव भारद्वाज,ठाकुर दास मेहता ने उन से मिल कर उन्हें बधाई दी।