आपदा में हर जरूरतमंदों के साथ खड़ी है सुख की सरकार

Spread the love

आपदा में हर जरूरतमंदों के साथ खड़ी है सुख की सरकार-

पीसीसी प्रवक्ता सौरव चौहान बोले, हर चुनौतियों का सामना कर रहे सीएम सुक्खू
-नीति आयोग और वर्ल्ड बैंक का भी जताया आभार

शिमला
हिमाचल प्रदेश में भयंकर त्रासदी की बीच सुक्खू सरकार हर जरूरतमंदों के साथ खड़ी है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता सौरव चौहान ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू के कुशल नेतृत्व में आज प्रदेश सरकार हर चुनौतियों का सामना कर जनहित के लिए काम कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश प्राकृतिक आपदा से सैंकड़ों लोगों की जान गई और कई परिवार बेघर हुए, तो सीएम सुक्खू ने अपनी टीम के साथ पहले दिन से ही राहत एवं पुनर्वास में जुट गई। आज यही वजह है कि देश का नीति आयोग और वर्ल्ड बैंक जैसे संस्था ने मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू की पीठ थपथपाई। इसके लिए वे बधाई के पात्र हैं। गौरतलब है कि बीते दिनों नीति आयोग के उपाध्यक्ष सुमन के. बेरी ने एक पत्र के माध्यम से राज्य सरकार के चलाए जा रहे राहत एवं बचाव कार्यों की सराहना की है। इसमें कहा है कि हिमाचल सरकार आपदा प्रबंधन टीमों सहित अन्य सभी हितधारक, जरूरतमंदों को राहत प्रदान करने के लिए सराहनीय कार्य कर रही है। यहां तक कि आयोग इस चुनौतीपूर्ण समय में राज्य को हरसंभव सहायता देने के लिए तैयार है। सुमन के. बेरी ने कह दिया कि राज्य में भीषण त्रासदी की घटनाएं चौंकाने वाली हैं। इस कारण राज्य में कृषि, समग्र आजीविका और आधारभूत संरचना को भारी क्षति हुई है। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता सौरव चौहान ने वर्ल्ड बैंक और नीति आयोग द्वारा सीएम सुक्खू की सराहना पर उनका आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में अब तक भारी बरसात से अनुमानित 12 हजार करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है। प्रदेश सरकार सभी प्रभावितों को हरसंभव सहायता प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।
बाक्स:
सीएम सुक्खू दिल खोल कर कर रहे काम: चौहान
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता सौरव चौहान ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू प्रदेश में राहत एवं बचाव के लिए दिल खोलकर काम कर रहे हैं। उन्होंनेे कहा कि बीते दिनों कुल्लू और मंडी जिलों में भारी वर्षा और भूस्खलन से सड़कें अवरुद्ध होने के कारण विभिन्न स्थानों पर फंसे लोगों को प्रदेश सरकार हरसंभव सहायता प्रदान कर रही है। संबंधित जिला प्रशासन लोगों के लिए भोजन और अस्थायी शिविर की निःशुल्क सुविधा प्रदान गया। सौरव चौहान ने कहा कि गत बुधवार को प्रदेश सरकार ने इन राहत शिविरों में 800 से अधिक लोगों को भोजन के पैकेट वितरित किए गए। इसके अलावा 150 व्यक्तियों को कुल्लू जिले के बजौरा राहत शिविर में भोजन उपलब्ध करवाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *