किन्नौर
अवैध रूप से किन्नर कैलाश यात्रा पर गए 21 श्रद्धालुओं में से एक यात्री की रास्ते में मौत-मृतक की पहचान 24 वर्ष के दिल्ली निवासी चंद्र के रूप में हुई है। राहत एवं बचाव दल बाकी 20 लोगों को रेसक्यू कर देर रात तक तंगलिंग गांव पहुँच जाएगी इसकी जानकारी उपायुक्त किन्नौर तोरूल एस रवीश ने दी।