कुमारसैन
कुमारसैन में स्कूली छात्रा से छेड़छाड़ , पुलिस में मामला दर्ज
पुलिस थाना कुमारसैन के तहत स्कूली छात्रा से अधेड़ उम्र के व्यक्ति द्वारा छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। इस बारे में पुलिस थाना कुमारसैन में पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। 14 वर्षीय स्कूली छात्रा ने पुलिस को दी जानकारी में बताया कि सोमवार को स्कूल से वापिस आते समय कुमारसैन टेक्सी स्टेण्ड में सतीश वर्मा गांव मंढोली श्रमबलकेम्प जो उनके गांव में पड़ोसी हैं, जो शराब के नशे में धुत्त नजर आ रहे थे, मेरे साथ बिना वजह गाली गलोच किया किया व मेरा रास्ता रोका। मैं जैसे तैसे वहां से बस स्टेण्ड भाग गई व थोड़ी देर में वह बस स्टेण्ड पहुँच गए और मेरे साथ छेड़छाड़ की। इसके बाद मैं बस से घर गई और इस बारे में ममी पापा को पूरी जानकारी दी । मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी रामपुर शिवानी मेहला ने बताया कि
पुलिस थाना कुमारसैन में पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है । मामले की छानबीन की जा रही है ।