अर्की
पुलिस थाना अर्की की टीम ने गश्त के दौरान गुप्त सूचना के आधार पर गलोग की तरफ से आ रही आल्टो 800 कार को चैकिंग के लिये रोका । गाडी उपरोक्त के चालक ने पुछने पर पुलिस टीम को अपना नाम बाबू राम निवासी बिलासपुर बतलाया । इस कार की तलाशी के दौरान सीट कवर में एक कैरी बैग के अन्दर 4 पैकेटस बरामद हुये । चैक करने पर इन चारों पैकेटों में अफीम होनी पाई गई। तोलने पर बरामद हुई अफीम का कुल वजन 02 किलो 485 ग्राम पाया गया । पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।