शिमला के शिलारू में राष्ट्रीय महिला किकबॉक्सिंग लीग में देश की 80 खिलाड़ियों ने लिया भाग, विधायक कुलदीप सिंह राठौर बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे

Spread the love

मतियाना

 

खेलो इण्डिया महिला किकबॉक्सिंग लीग शुरू

 

शिमला के शिलारू स्थित भारतीय खेल प्राधिकरण के राजीव गाँधी उच्च ऊंचाई प्रशिक्षण केंद्र में भारतीय किकबॉक्सिंग महासंघ (वाको इण्डिया) द्वारा खेलो इण्डिया महिला किकबॉक्सिंग लीग का शुभारंभ ठियोग के विधायक कुलदीप सिंह राठौर द्वारा किया गया ।

भारत सरकार खेल मंत्रालय द्वारा किकबॉक्सिंग खेल को खेलो इण्डिया कार्यक्रम में शामिल करने पर महिला किकबॉक्सिंग लीग की शुरुआत हिमाचल प्रदेश के शिमला से की गई है। इस खेल महाकुंभ में पूरे देश भर की लगभग सभी राज्यों की 80 महिला खिलाड़ी विभिन्न भार वर्गों में तथा विभिन्न आयु वर्गों में भाग ले रही हैं I

उदघाटन समारोह में वाको इण्डिया किकबॉक्सिंग फ़ेडरेशन के अध्यक्ष संतोष अग्रवाल विशेष रूप से मौजूद रहे I उन्होंने बताया कि इस टूर्नामेंट के साथ पूरे देश के छ्त्तीस शहरों में खेलो इण्डिया महिला किकबॉक्सिंग लीग का आयोजन किया जा रहा है ,जो कि देश की महिला सशक्तिकरण को सुदृढ़ करने के ध्येय से करवाई जाएगी जिसकी पूरी रूपरेखा और तैयारी की जा चुकी है ।

उदघाटन समारोह में राष्ट्रीय किकबॉक्सिंग संघ के महासचिव डॉo संजय कुमार यादव सहित साई शिलारू केंद्र के इंचार्ज अंकुश कटोच ने भी महिला खिलाड़ियों की हौंसला अफजाई की । समारोह में विशेष अतिथितियों में पंचायत प्रधान श्रीमति रीता ,प्रदेश किकबॉक्सिंग संघ के वरिष्ठ उपप्रधान अनिल शर्मा ,उपप्रधान तिलक राज शर्मा , राष्ट्रीय कोच सुरेश बाबू ,निलेश शेलर, सिद्धार्थ भालगाड़े अंतर्राष्ट्रीय रेफ़री विवेक और कुमारी सीमा मौजूद रहे। विदेशी कोच

सर्बिया के जोटिक, जॉर्डन के अबू नसर और इटली के नॉर्डियो, इमैनुएल और श्एडोर्डो मौजूद रहे । अपने संबोधन में मुख्यातिथि ,ठियोग के विधायक कुलदीप सिंह राठौर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में किकबॉक्सिंग खेल को बढ़ावा देने के लिए हर सम्भव प्रयास किए जाएगा और वाकि खेलों की तरह प्रदेश में इस खेल मान्यता दिलवाने की क़वायद तेज की जाएगी। यह भी बताते चलें कि आजकल दस दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय किकबॉक्सिंग कोचिंग कैम्प भी शालारू में चल रहा है जिसने पाँच विदेशी कोच पूरे देश से दो सौ पचास खिलाड़ियों को अग्रिम और उच्च स्तर का प्रशिक्षण दे रहे हैं। सीनियर विश्व किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता जो की पुर्तगाल में होगी उसके लिए भी भारतीय टीम के खिलाड़ी खूब पसीना बहा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *